18 SEPT
Credit: Social Media
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर एक्टर संग अपने रिश्ते और लव लाइफ को लेकर कई बड़े शॉकिंग खुलासे किए हैं.
Zoom को दिए इंटरव्यू में सोमी अली ने बताया है कि सलमान खान जब एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे, तब उस समय वो उन्हें भी पूरी अटेंशन दे रहे थे.
सोमी अली ने कहा कि सलमान जब संगीता बिजलानी संग रिश्ते में थे उस समय वो चोरी-छिपे आधी रात को उनसे मिलने आते थे. एक दफा संगीता ने उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था.
सोमी बोलीं- सलमान रात के 2 बजे पाइप से चढ़कर खिड़की के जरिए मेरी बिल्डिंग में मुझसे मिलने आते थे. वो मेरे लिए काफी रोमांटिक था.
एक दफा सलमान और मैं एक रूम में बैठकर बातें कर रहे थे, तभी संगीता एकदम से कमरे में आ गईं. उस वक्त संगीता-सलमान शादी करने वाले थे. उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे.
लेकिन मुझे और सलमान को एक साथ मेरे अपार्टमेंट में देखकर संगीता ने उनसे कहा कि उन्हें हम दोनों में से किसी एक को चुनना होगा.
सलमान ने तब मुझसे कहा- सोमी मैं 10 मिनट में वापस आता हूं. सलमान फिर 10 मिनट में वापस आ गए और उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने संगीता से ब्रेकअप कर लिया है मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं. ये सुनकर मैं शॉक्ड थी.
बता दें कि सलमान को सोमी अली संग रंगे हाथों पकड़ने के बाद संगीता ने भी शादी तोड़ दी थी. यही से फिर सलमान और सोमी की लव स्टोरी शुरू हुई थी. लेकिन फिर कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था.
सोमी से आगे पूछा गया कि जब सलमान पाइप चढ़कर उनसे मिलने आते थे तब उन्हें संगीता संग उनके रिश्ते के बारे में पता था या नहीं?
सोमी ने कहा- सलमान और मैं एक फिल्म के लिए नेपाल से काठमांडू जा रहे थे. तब उन्होंने सलमान से कहा कि वो इंडिया एक्टिंग करने नहीं बल्कि उनसे शादी करने आई हैं.
ये सुनकर सलमान ने हंसते हुए कहा था कि उनकी पहले से गर्लफ्रेंड है. लेकिन सोमी ने उनसे कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता उन्हें यकीन है कि वो दोनों एक होंगे. सोमी ने कहा कि उस समय उन्होंने बेवकूफी वाली हरकत की थी.