18 SEPT
Credit: Instagram
सोमी अली कभी सलमान खान के प्यार में दीवानी होकर इंडिया आई थीं. उनसे शादी करना चाहती थीं. लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था.
सलमान की जिंदगी में तब ऐश्वर्या राय आ गई थीं. दोनों को साथ देख सोमी ने सलमान का साथ छोड़ दिया और अमेरिका वापस लौट गईं.
जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सोमी ने बताया कि सलमान संग रिश्ता टूटने के बाद वो अभी तक 4 रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.
वो कहती हैं- पहले मैंने इंडियन सर्जन को डेट किया लेकिन उसका ट्रांसफर लॉस एंजिलिस में हो गया था. इसलिए हमारा रिश्ता टूटा.
फिर मैंने एक जर्नलिस्ट को डेट किया. उस वक्त मैं मास्टर्स कर रही थी. लेकिन उसे भी दूसरे स्टेट में मूव ऑन होना पड़ा. इससे हमारा ब्रेकअप हो गया.
मेरा तीसरा रिलेशनशिप एक कॉर्पोरेट बिजनेस लॉयर के साथ था. ये रिश्ता 7 साल चला, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाया. हालांकि हम आज भी दोस्त हैं.
मेरा चौथा रिलेशनशिप एक प्रोफेसर के साथ था. तब मैं फिलॉसफी में बैचलर्स डिग्री ले रही थी. उस वक्त मैं उनकी स्टूडेंट नहीं थी.
हमने कुछ महीनों तक डेट किया फिर हमारे बीच धर्म और बाकी चीजों को लेकर बहस होने लगी. तब ये रिश्ता भी टूट गया था.
सोमी अभी 48 साल की हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. वो शोबिज से दूर हैं. अमेरिका में अपना NGO 'नो मोर टीयर्स' चलाती हैं. सोमी ने फिल्म अंत, यार गद्दार, तीसरा कौन?, माफिया जैसी फिल्मों में काम किया है.