18 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की जान के पीछे लॉरेंस बिश्नोई सालों से पड़ा है. लगातार गैंगस्टर की तरफ से एक्टर को धमकियां मिल रही हैं.
इस मामले में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लॉरेंस से जूम कॉल पर बात कर कुछ राज खोलने का वादा किया.
अब फ्री प्रेस जनरल को दिए इंटरव्यू में सोमी ने कहा कि सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए. ये भी बताया वो लॉरेंस से क्या बात करनी चाहती हैं.
सोमी ने बताया कि वो लॉरेंस से बात कर शांति और माफी की पहल करना चाहती हैं. वो आपसी समझ और सुलह को बढ़ावा देकर अहिंसा की वकालत करेंगी.
सोमी ने बताया लॉरेंस से उनकी बातचीत का सलमान संग उनके अतीत से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा- बातचीत का उद्देश्य शांति और संवाद को बढ़ावा देना है.
खासतौर पर न्याय और पर्यावरण के संबंध में. बिश्नोई समाज इन सभी चीजों की काफी परवाह करता है. मैंने पहले भी सलमान की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगी है.
मैं अक्सर उनके मंदिरों में जाकर प्रार्थना करती हूं. शांति लाना मेरा मकसद है. अतीत में किए गए कामों की माफी इस मामले से जुड़े लोगों को मांगनी चाहिए.
सोमी ने कहा सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी है या नहीं ये उनका कॉल है. हमारे बीच 20 सालों में लिमिटेड बात हुई है. ये उनका फैसला है.
सलमान को मिल रही धमकियों पर सोमी ने कहा- पता नहीं इनकी वजह से सलमान पर पर्सनली क्या फर्क पड़ा होगा. लेकिन धमकियां तनावपूर्ण होती हैं.
मुझे लगता है शांति और बातचीत किसी भी झगड़े को सुलझाने का बेस्ट तरीका है. इससे भविष्य में होने वाली हिंसा को रोका जा सकता है.
सोमी ने कहा उनके दिल में सलमान के लिए कोई फीलिंग्स नहीं है. अब वो चैरिटी के लिए काम करती हैं. सोशल इश्यूज को लेकर जागरुकता बढ़ाना उनका लक्ष्य है.