1 DEC 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली 27 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं, लेकिन वो किसी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.
सोमी का मानना है कि बॉलीवुड में अब ज्यादातर अश्लीलता परोसी जा रही है, जिसे फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा सकता.
सोमी ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा- आज की फिल्में ‘Russian roulette’ जैसी हैं. इसका फ्रेज का मतलब है खुद को खत्म कर लेने जैसा.
अब तक कोई जवाब नहीं मिला है क्योंकि मैं अब विवेक (ओबेरॉय) के बॉक्स में हूं. लेकिन मैं छुट्टियों में भी आना पसंद करूंगी, यहां तक कि ऐसी फिल्म भी करना चाहूंगी जिसमें कोई मैसेज हो.
राजेश खन्ना की एक पुरानी फिल्म है जिसका नाम है बावर्ची. मैं वाकई चाहती हूं कि कोई शाहरुख को काकाजी की भूमिका में लेकर उसका रीमेक बनाए. ये एक खूबसूरत स्क्रिप्ट है.
और ऐसी वल्गर नहीं है जहां मुझे हर दस मिनट में पानी लेने या टॉयलेट जाने का नाटक करना पड़े, जैसा कि इस दौर की फिल्मों में दिखाया जाता है.
सोमी आगे बोलीं- आजकल हर दूसरी फिल्म में या तो गाली होती है या वल्गर सीन होता है, समझ नहीं आता कि क्या अपनी फैमिली के साथ बैठकर फिल्म का अगला सीन देख पाएंगे.
सेक्सी और वल्गर के बीच का मतलब भूल गए हैं. जीनत और परवीन भी रही हैं, जिन्होंने खूबसूरत से इन्हें निभाया है. अब सब बिना कहानी के सिर्फ बकवास परोस रहे हैं.
सोमी ने गंगूबाई, डियर जिंदगी फिल्म की तारीफ की और कहा कि आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू वो एक्ट्रेसेज हैं जो अच्छा काम कर रही हैं. शाहरुख सर पर प्राउड है.
बता दें, सोमी आखिरी बार 1997 में चुप फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद वो मुंबई छोड़ कर फ्लोरिडा में बस गई थीं, वहां वो अपना NGO चलाती हैं.