'लॉरेंस भाई कॉल कर लो' सलमान की एक्स ने की मांग, खोलना चाहती हैं दबंग खान के राज?

17 Oct 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों बहुत चर्चा में हैं. उनसे दुश्मनी रखने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की जिम्मेदारी ली है. 

लॉरेंस बिश्नोई को सोमी का मैसेज 

इस घटना के बाद से ही सलमान की सुरक्षा भी और बढ़ा दी गई है. उन्हें अनजान लोगों से न मिलने और कम से कम बाहर जाने की सलाह दी गई है.

उधर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सीधा लॉरेंस बिश्नोई के नाम 'डायरेक्ट मैसेज' शेयर किया है. सोमी ने कुख्यात गैंगस्टर से कहा कि वो उनसे बात करना चाहती हैं.

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सोमी ने लिखा, 'नमस्ते लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से जूम कॉल्स कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं.' 

'कृपया करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? पूरी दुनिया में हमारी सबसे पसंद की जगह राजस्थान है. हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए.'

'पर पहले जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद. यकीन मानिए ये आपके फायदे की ही बातें हैं. अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए, बड़ा एहसान होगा आपका. शुक्रिया.'

बता दें, इस साल अप्रैल में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी, जिससे लोग शॉक्ड रह गए थे. 

पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि बिश्नोई गैंग सलमान खान की हत्या की भी साजिश रच रहा था. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हाल ही में अरेस्ट किया है. 

सलमान खान पर 1998 में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. बिश्नोई समाज इस काले हिरण को पवित्र मानता है और पूजता है. 

राजस्थान के एक ट्रायल कोर्ट ने, 2018 में इस मामले में सलमान को दोषी पाया था. मगर सलमान ने इस फैसले के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी और ये मामला अभी पेंडिंग है.