ऐश्वर्या के लिए जब भिड़े सलमान-विवेक, पिता सलीम को आया गुस्सा? कहा था- कोई और ले गया पर...

21 May 2024

Credit: Social Media

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. एक समय ऐसा था, जब दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन अफसोस उनका रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. 

सलमान के लिए क्या बोले थे पिता?

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों साल 2002 में अलग हो गए थे. आखिरी बार उन्हें 1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में देखा गया था. इसके बाद दोनों कभी पर्दे पर साथ नहीं दिखे. 

सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या और विवेक की डेटिंग की खबरें सामने आईं. उस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ओबेरॉय ने सलमान पर कई आरोप लगाए थे.

विवेक का कहना था कि ऐश्वर्या संग उनके रिलेशनशिप की वजह से सलमान उन्हें धमकी देते थे. सलमान और विवेक की लड़ाई एक समय पर टॉक ऑफ द टाउन बन गई थी. 

दोनों स्टार्स की लड़ाई पर सलमान के पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान ने भी रिएक्ट किया था. Zoom को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सलमान के पिता ने कहा था- इमोशनल प्रॉब्लम्स का कोई सॉल्यूशन नहीं होता.

सलमान और विवेक हमेशा से इमोशनल रहे हैं. लेकिन सालों बाद उन्हें एहसास होगा कि वो कितनी स्टूपिड बात पर लड़ रहे थे.

सलीम खान ने कहा था- कोई और ले गया, कोई और चला गया और ये वहीं के वहीं हैं...

सलीम खान ने बेटे सलमान को लेकर उस वक्त ये भी प्रेडिक्ट किया था कि 2009 के बाद दबंग खान की लाइफ बदल जाएगी.

उन्होंने कहा था- सलमान जल्दी अपनी प्रॉब्लम्स से निकल जाएंगे. 2009 के बाद से उनका अच्छा वक्त आएगा. अगर सलमान को शादी करनी होगी तो 1-2 साल में हो जाएगी वरना चांस तो कम हैं. 

बता दें कि ऐश्वर्या राय 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. 2011 में इस कपल ने अपनी बेटी आराध्या का वेलकम किया था. विवेक ने भी शादी कर ली है. पर सलमान अब तक कुंवारे हैं.