20 AUG
Credit: Social Media
दिग्गज कलाकार सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री 'Angry Young Men' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बड़ा खुलासा किया. सलीम खान ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में हनी ईरानी संग जावेद अख्तर की पहली शादी में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
सलीम खान ने वजह बताते हुए कहा- हनी ईरानी मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं. 'सीता और गीता' फिल्म की कास्टिंग के दौरान जावेद ने उनका नाम सजेस्ट किया था.
जावेद और हनी ईरानी के रिश्ते को लेकर वो काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. लेकिन हनी की मां ने जावेद साहब से कहा था- तुम्हारा रोज आना मुझे अच्छा नहीं लगता. अच्छा होगा कि तुम लोग शादी कर लो.
मगर जावेद अख्तर ने जब हनी ईरानी से शादी रचाई तो जिगरी दोस्त सलीम खान ने विटनेस बनने से ही मना कर दिया था.
जावेद अख्तर ने जब सलीम खान से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा- मैं जितनी भी शादियों में विटनेस बना हूं, वो कभी चली नहीं.
जावेद अख्तर बोले- मैं बिल्कुल भी सुपरस्टीशियस इंसान नहीं हूं. मैंने उनसे कहा था कि मैं इन बातों में यकीन नहीं करता हूं. तुम ही मेरी शादी में विटनेस बनोगे. लेकिन फिर वो सही साबित हुए.
बता दें कि जावेद अख्तर ने 1972 में हनी ईरानी से पहली शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद 1978 में दोनों अलग हो गए थे.
पहली शादी टूटने के बाद जावेद अख्तर ने 1984 में शबाना आजमी संग दूसरी शादी की थी.