19 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनके तमाम फैंस एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं.
दरअसल, सलमान पर साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिराण का शिकार करने का आरोप है. इसके चलते लॉरेंस बिश्नोई चाहता है कि सलमान बिश्नोई समाज से माफी मांगे.
इसी को लेकर लॉरेंस बिश्नोई लंबे वक्त से सलमान खान को धमकियां दे रहा है. सलमान पर कई दफा हमला भी हो चुका है. वहीं, हाल ही में दबंग खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है.
इस पूरे विवाद पर अब सलमान खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान ने खुलकर बात की है और अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है. उन्होंने ये भी साफ किया कि सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वो निर्दोष हैं.
ABP संग बातचीत में सलीम खान ने कहा- माफी मांगने का मतलब ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है. सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा.
हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं.
सलीम खान ने आगे सवाल करते हुए कहा- सलमान किससे जाकर माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है. कितने जानवरों की आपने जान बचाई है?
बेटे सलमान को बेगुनाह बताते हुए सलीम खान ने कहा- सलमान ने कोई गुनाह किया है. आपने देखा है? आपको मालूम है? जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी नहीं यूज की.
सलीम खान ने आगे कहा- सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम. वो मुझसे झूट नहीं बोलेगा. उसको नहीं शौक जानवर मारने का. वो जानवरों से मोहब्बत करता है.