9 Feb 2025
Credit: Instagram
भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में इस बार खान परिवार के दबंग स्टार सलमान खान शामिल हुए. अरहान संग सलमान ने अपनी लव, वर्क लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.
भतीजे के पॉडकास्ट में सलमान पहली बार अपने भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर बात करते हुए भी दिखाई दिए.
अरहान के पेरेंट्स अरबाज और मलाइका के तलाक पर बात करते हुए सलमान खान बोले- इस लड़के (अरहान) ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
सलमान फिर अरहान से बोले- मॉम-डैड के सेपरेशन के बाद तुम्हें खुद ही अपने दम पर अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा.
एक दिन तुम्हारा अपना परिवार और यूनिट होगी. अपना परिवार बनाने के लिए तुम्हें इसपर काम करना होगा.
परिवार के साथ लंच और डिनर करने का कल्चर हमेशा बने रहना चाहिए और हमेशा फैमिली का एक मुखिया होना चाहिए, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.
भतीजे अरहान के पॉडकास्ट में सलमान ने रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने अरहान को ब्रेकअप के ट्रॉमा से बाहर निकलने का तरीका भी बताया. उन्होंने कहा कि जिस रिश्ते में इज्जत न मिले वहां से निकल जाना ही बेहतर है.
अरबाज और मलाइका के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 1998 में शादी रचाई थी. शादी के 19 साल बाद साल 2017 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. दोनों के सेपरेशन ने फैंस का दिल तोड़ दिया था.