12 JAN 2025
Credit: Instagram
भाग्यश्री और सलमान खान की आइकॉनिक जोड़ी को आज भी पसंद किया जाता है, दोनों ने मैंने प्यार किया फिल्म में काम किया था. ये सुपरहिट रही थी.
भाग्यश्री ने बताया कि 'दिल दीवाना' गाने की शूटिंग के दौरान सलमान उनके पास आकर बैठ गए थे. एक्ट्रेस को लगा कि वो फ्लर्ट कर रहे हैं और चौंक गई थीं, लेकिन कहानी कुछ और ही निकली.
भाग्यश्री बोलीं- सलमान मेरे पास आकर बैठ गए और मेरे कान में गाना गाने लगे. वो हमेशा सेट पर इतने जेंटलमैन रहे हैं और मेरे साथ इतने अच्छे से पेश आते थे कि मैं समझ नहीं पाई.
मुझे बस ये छेड़खानी की हद पार करने जैसा लग रहा था. मैं सोच रही थी कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं?
भाग्यश्री ने आगे कहा कि सलमान उनके पीछे-पीछे वही गाना गाते हुए घूमते रहते थे और वो उनके व्यवहार में आए बदलाव के पीछे का कारण सोचती रहती थीं.
'वो मेरे पीछे-पीछे घूमते रहते और गाना गाते रहते और मैं सोचती रहती कि ‘यहां क्या हो रहा है?’ फिर एक दिन वो मुझे एक तरफ ले गए और कहा, 'मुझे पता है कि तुम किससे प्यार करती हो.'
सलमान ने कहा, ‘मैं हिमालय के बारे में जानता हूं. आप उसे यहां क्यों नहीं बुलाते?’ मैं सोच रही थी, ‘हे भगवान! ऐसा नहीं हो सकता. इन्हें कैसे पता?'
भाग्यश्री बोलीं उस पल के बाद से, सलमान के साथ मेरा एक खास रिश्ता बन गया क्योंकि वो मेरे उस दोस्त की तरह था जो सब कुछ जानता था और उसे सारे राज पता थे.
इसलिए, जब हमारी शादी हुई, तो सलमान और सूरज जी मेरी तरफ से आए क्योंकि मेरा परिवार मेरी शादी में शामिल नहीं हुआ था.