28 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का 59वां बर्थडे जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. भाई के बर्थडे पर पूरा खान परिवार जश्न में डूबा हुआ है.
Credit: Credit name
मुंबई में ग्रैंड पार्टी के बाद अब सलमान खान अपने परिवार और दोस्तों संग जामनगर में अपने बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन कर रहे हैं.
सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन से इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि जामनगर में पार्टी वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
जश्न में सलमान खान की फिल्मों के गानों की धूम रही. पार्टी में हुई आतिशबाजी से जामनगर रोशन हो उठा.
जश्न की तस्वीरों में सलमान खान की बहन अलवीरा खान भी पार्टी एन्जॉय करती नजर आईं. एक तस्वीर में सलमान, सोहेल और अरबाज के बचपन की झलक भी देखने को मिली.
सोहेल खान ने भी पार्टी से इनसाउड फोटो शेयर की है. सोहेल अपने भांजे अयान अग्निहोत्री, भतीजे अरहान और बेटे निर्वाण संग पोज देते दिखे. बैकग्राउंड में लिखा है- लव यू भाईजान.
सलमान के बर्थडे बैश में खान परिवार समेत कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए. सलमान के बर्थडे का जश्न किसी शाही शादी से कम नहीं है.
सलमान के बर्थडे का ग्रैंड जश्न देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार को हमेशा यूं ही तरक्की करने और खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.