31 MAR 2025
Credit: Instagram
ईद का मौका है तो भई सलमान खान की झलक देखे बिना फैंस को ईदी कैसे मिलेगी? हर साल उनके घर के बाहर लंबी लाइन लगती है.
इसका ख्याल बॉलीवुड के भाईजान भी बखूबी रखते हैं. उन्होंने ईद पर फैंस को निराश नहीं किया.
तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे.
बालकनी में लगे बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से सलमान ने सभी फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया.
इसका वीडियो सलमान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- शुक्रिया, सबको ईद मुबारक.
सलमान के साथ उनकी नन्ही सी भांजी आयत भी नजर आई, जिसकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया.
वीडियो में अपने फेवरेट एक्टर के इंतजार में खड़े सैंकड़ों लोग उनके लिए चीयर करते दिखे. वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस भी चौकस दिखी.
बता दें, सलमान को गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकी के बाद से ही उनके घर के बाहर हाई सिक्योरिटी की गई है.