28 DEC 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ दो लव स्टोरीज भी देखने को मिल रही हैं. इनमें से एक लव स्टोरी है टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह और एक्टर अविनाश मिश्रा की. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
शो में अविनाश खुल्लम खुल्ला ईशा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुके हैं. हालांकि, ईशा का कहना है कि वो अविनाश को अपना करीबी दोस्त मानती हैं. लेकिन ईशा के जेस्चर्स से पता चलता है कि वो भी अविनाश को पसंद करने लगी हैं.
लेकिन अब अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा करते दिखेंगे. शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान, ईशा को रुमर्ड बॉयफ्रेंड के नाम से टीज करते दिखे.
प्रोमो में सलमान, ईशा से कहते दिखे- आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है? इसपर ईशा ने इनकार करते हुए कहा- नहीं...नहीं सर कोई नहीं है.
ईशा की बात पर सलमान ने आगे कहा- बॉयफ्रेंड नहीं होगा तो क्लोज फ्रेंड होगा. शायद मैं उसको जानता हूं.
स्वभाव के बहुत शांत होंगे, शालीन होंगे. लास्ट फोन कॉल्स किसके थे, जब आप इस घर में आई थीं?
शालीन का नाम सुनकर ईशा शरमाने लगीं. सलमान के खुलासे के बाद फैंस भी हैरान हैं. शालीन संग क्लोज रिश्ता होने के बाद भी अविनाश के करीब आने पर लोग ईशा को ट्रोल कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि ईशा गेम में आगे बढ़ने के लिए अविनाश संग फेक लव एंगल बना रही हैं.
बता दें एक्टर शालीन भनोट तलाकशुदा हैं. एक्ट्रेस दलजीत कौर से उनका तलाक हो चुका है. शालीन का एक बेटा भी है. काफी समय से उनका नाम ईशा सिंह संग जुड़ रहा है. मगर दोनों ने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया.