9 sept 2024
Credit: Instagram
सलमान खान के घर पर गणेश चतुर्थी की धूम रही. इस साल भी एक्टर की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर बप्पा विराजे.
8 सितंबर को अर्पिता-आयुष शर्मा ने गणपति बप्पा को विदाई दी. सलमान खान समेत खान परिवार के लोगों ने भी हाजिरी लगाई.
दबंग खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिब इंजरी के बावजूद वो दिल खोलकर ढोल पर डांस करते दिखे.
कैजुअल शर्ट, पैंट और ब्राउन कैप में सलमान हैंडमस लगे. बप्पा की भक्ति में वो लीन दिखे.
सलमान की भांजी अलीजे, अरहान खान, निर्वान खान, अयान अग्निहोत्री, अर्पिता-अलवीरा समेत सभी मेंबर्स ने जमकर डांस किया.
सलमान खान को यूं झूमता देख फैंस का दिन बन गया है. मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान ने अपने कजिन्स संग खूब मस्ती की.
हेलेन, सलमा, शूरा खान समेत परिवार के सभी मेंबर्स ने बप्पा की आरती की. खान परिवार के गणपति सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.
सलमान जल्द बिग बॉस 18 को होस्ट करते दिखेंगे. पिछले कई दिनों से वो रिब इंजरी की वजह से परेशान हैं, लेकिन उन्होंने काम नहीं रोका है.
बीते दिनों एक्टर ने बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट किया है. नए सीजन को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. शो अक्टूबर में शुरू हो सकता है.