फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा की शादी का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ कि बॉलीवुड गलियारों में एक और वेडिंग होने की खबरें हैं.
पूजा बनेंगी दुल्हन!
सुनने में आया है सलमान खान की हीरोइन पूजा हेगड़े शादी के बंधन में बंध सकती हैं. उनका दिल किसी हीरो पर नहीं बल्कि क्रिकेटर पर आया है.
मीडिया रिपोर्ट है कि पूजा मुंबई बेस्ड क्रिकेटर से शादी करने वाली हैं. हालांकि एक्ट्रेस की वेडिंग को लेकर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है.
पूजा को इससे पहले भी एक क्रिकेटर संग लिंक किया गया था. खबरें थीं एक्ट्रेस कर्नाटक बेस्ड क्रिकेटर को डेट कर रही थीं. एक्ट्रेस ने तब लिंकअप्स की इन खबरों को खारिज किया था.
एक्ट्रेस ने सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम किया है. दोनों का मूवी में रोमांस देखने को मिला था.
फिल्म की रिलीज के दौरान सलमान और पूजा के रिलेशनशिप में होने की अटकलें थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने सलमान को डेट करने की बातों को अफवाह बताया था.
तब पूजा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो सिंगल हैं. उनके लाइफ में अलग गोल्स हैं. वो बैठकर बस अफेयर्स की रूमर्स को एड्रेस नहीं कर सकतीं.
32 साल की पूजा हिंदी और साउथ सिनेमा में काम करती हैं. उनकी पिछली रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' थी. इससे पहले वो सर्कस मूवी में दिखी थीं.
पूजा का हिंदी करियर खास नहीं चला. उनकी किसी फिल्म ने बंपर कमाई नहीं की. लेकिन साउथ में पूजा की फिल्में हिट रही हैं.