बिग बॉस ओटीटी के मंच पर सिगरेट पीते दिखे सलमान! वीडियो वायरल

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 के मंच से होस्ट सलमान खान का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. 

सिगरेट पीते दिखे सलमान

इस वीडियो में सुपरस्टार के हाथ में  सिगरेट देखी जा सकती है. सलमान का ये अवतार देखकर यूजर्स शॉक हो गए हैं. 

वीडियो में सलमान खान को कंटेस्टेंट को गाली देते भी देखा जा सकता है. इंटरनेट पर पर ये वीडियो छाया हुआ है.

बिग बॉस ओटीटी 2, 24 घंटे जियो सिनेमा पर लाइव टेलिकास्ट होता है. ऐसे में दर्शकों को शो से जुड़ी छोटी-बड़ी चीजें देखने को मिलती हैं.

यही वजह है कि सलमान खान का अलग ही रूप दर्शकों के सामने आ गया है. यूजर्स का कहना है कि बिना फिल्टर सलमान को यूं देखना बड़े झटके वाली बात है.

सलमान कई बार कह चुके हैं कि बिग बॉस में जो होता है वो सबकुछ दर्शकों को नहीं दिखाया जा सकता. ऐसे में अब उनका अलग रूप देखकर उन्हें ताने सुनने को मिल रहे हैं.

कुछ यूजर्स का कहना है कि सलमान खान खुद कंटेस्टेंट को ज्ञान देते हैं और अब खुद सिगरेट पी रहे हैं.

वहीं सलमान के फैंस इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो नकली है.

सलमान खान ने पर्दे पर अपनी इमेज को हमेशा से साफ रखा है. उन्होंने अश्लीलता फैलाने के लिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को भी कई बार झाड़ लगाई है.