सलमान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ शीशे, Video

7 JAN 2025

Credit: Aaj Tak

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर का नजारा ही बदल गया है, अगर कहें कि ये छावनी में तब्दील हो गई है तो गलत नहीं होगा. 

कड़ी सुरक्षा में सलमान 

सलमान की जान पर बना खतरा देखते हुए उनकी बालकनी को बुलेट प्रूफ कर दिया गया है, इसकी तस्वीरें सामने आईं. 

सलमान मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके साथ-साथ अब घर को भी सुरक्षा घेरे में रखा गया है. 

वीडियो सामने आया जहां एक नीले रंग का शीशा उनकी बालकनी में लगा दिखा. ये गोलियों की मार सहने वाला पॉलीमेथिल मेथैक्रिलेट ग्लास होता है. 

सलमान खान को लम्बे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं. कुछ दिनों पहले उनके घर पर गोलीबारी भी की गई थी. 

इसके बाद सलमान खान ने बड़ा फैसला लेते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट को टाइट सिक्योरिटी में डालने का फैसला लिया.

इस घर में उनके साथ पैरेंट्स सलीम खान-सलमा खान, संग भाई-बच्चों समेत पूरा परिवार रहता है. एक्टर के साथ उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.

सलमान हर साल इसी बालकनी से फैंस को ईदी देते नजर आते हैं. लेकिन अब इस ग्लास की वजह से लगता है इस साल की तस्वीर अलग होगी. 

इस घर को सलीम खान ने खरीदा था, ये सलमान को इतना पसंद है कि वो कभी यहां से शिफ्ट नहीं हुए.