4 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आएंगे.
फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है. इसमें एक्टर के डांस मूव्स जबरदस्त हैं. ऐसे में विक्की की जमकर तारीफ हो रही है.
फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी विक्की कौशल का डांस देख उनपर फिदा हो गए हैं. सलमान खान और ऋतिक रोशन ने एक्टर की तारीफ की है.
सलमान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विक्की की डांस वीडियो शेयर कर लिखा, 'ग्रेट मूव्स विक्की. गाना बढ़िया लग रहा है. शुभकामनाएं.'
सलमान की तारीफ का जवाब देते हुए विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'बहुत प्यारे हैं आप सलमान सर. शुक्रिया. आपके शब्द मेरे और पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखते हैं.'
सलमान से पहले ऋतिक रोशन ने विक्की कौशल की तारीफ की थी. विक्की की वीडियो पर ऋतिक ने कमेंट किया, 'बहुत बढ़िया यार. कमाल स्टाइल है.'
इस कमेंट के जवाब में विक्की कौशल ने लिखा था, 'मुझे लगता है आपको पता है कि आपका ये कहना मेरे लिए क्या मायने रखता रखता है सर.'
फिल्म 'बैड न्यूज' की बात करें तो इसकी कहानी एक लड़की की प्रेग्नेंसी पर है, जिसे पता लगाना है कि उनसे बच्चे का असली पिता कौन है. 19 जुलाई को फिल्म थिएटर में रिलीज होगी.