24 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के पावर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 7 साल डेटिंग के बाद वो पति पत्नी बने.
बीती रात मुंबई में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन था. यहां बॉलीवुड सितारे भी नजर आए. सबने न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद दिया.
सलमान खान ने भी पार्टी में चार चांद लगाए. ब्लैक सूट में वो डैशिंग लगे. टाइट सिक्योरिटी के बीच वो रिसेप्शन में पहुंचे.
सलमान को देखते ही पैप्स उन्हें कैप्चर करने भागे. सभी ने दबंग खान से पोज देने की कई बार रिक्वेस्ट की. लेकिन उन्होंने फोटो क्लिक नहीं कराई.
एक्टर बिना पैप्स को पोज दिए रिसेप्शन से निकल गए थे. सलमान के अलावा रिसेप्शन में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं.
पार्टी में अनिल कपूर ने न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद दिया. सोनाक्षी और अनिल कपूर के मुलाकात की तस्वीरें वायरल हैं.
सोनाक्षी के साथ अनिल कपूर ने 'मेरा नाम है लखन' गाने पर डांस किया. जहीर भी उन दोनों के साथ जमकर थिरके.
सोनाक्षी और जहीर की शादी में बस परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए. उन्होंने सिविल मैरिज की है.