इफ्तार पार्टी में पठानी अंदाज में पहुंचे सलमान, पर बॉडीगार्ड शेरा ने लूट ली लाइमलाइट, फिर...

25 March 2024

Credit: Yogen Shah

हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में ग्रैंड इफ्तार पार्टी होस्ट की. रमजान के महीने में होने वाली इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे पहुंचे. 

सलमान से इंप्रेस फैंस

बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने फुल स्वैग में एंट्री ली. 

श्वेता तिवारी 

ब्लैक एंड व्हाइट पठानी सलवार सूट में सलमान खान हमेशा की तरह काफी हैंडसम लगे. 

श्वेता तिवारी 

इफ्तार पार्टी में सलमान ने पैप्स को पोज भी दिए. इस दौरान उनके बॉडीगार्ड शेरा उन्हें दूर खड़े होकर मुस्कुराकर देखते रहे. 

श्वेता तिवारी 

शेरा की स्माइल देखकर पैपराजी ने सलमान से शेरा संग पोज देने की रिक्वेस्ट कर डाली. पैपराजी शेरा भाई...शेरा भाई चिल्लाने लगे.

श्वेता तिवारी 

ऐसे में सलमान खान ने भी पैप्स को निराश नहीं किया. सलमान ने भी खुशी-खुशी हंसते हुए शेरा को अपने पास बुलाया और फिर उनके साथ पोज दिए.

श्वेता तिवारी 

बॉडीगार्ड शेरा संग सलमान की बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि सलमान खान रियल किंग हैं. 

श्वेता तिवारी 

एक यूजर ने लिखा- भाईजान जैसा कोई नहीं. दूसरे ने लिखा- दोनों को देखकर दिल खुश हो गया. 

श्वेता तिवारी