21 FEB
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हआ है. इसमें वो खाकी ड्राइवर की यूनिफॉर्म में नजर आते हैं.
वीडियो में एक्टर ऑटो रिक्शा के बगल में खड़े हैं. ये नजारा देख फैस कंफ्यूज हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक्टर किसी फिल्म में ऑटो ड्राइवर का रोल कर रहे हैं.
ये कौन सा प्रोजेक्ट है और सलमान का क्या रोल है, इसे सीक्रेट रखा गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सलमान का हॉलीवुड डेब्यू है.
एक्टर अमेरिकन थ्रिलर फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे. उनके साथ संजय दत्त भी होंगे. सलमान ने फिल्म के लिए तीन दिनों तक रियाद में शूट किया है.
ये फिल्म 2021 में आई अर्जेंटीना की फिल्म सेवन डॉग्स का रीमेक है. लीक वीडियो में एक्टर ने ब्राउन शर्ट और मैचिंग ट्राउजर कैरी किया है.
सलमान ऑटो के बगल में खड़े होकर बातचीत करते दिखे. तभी सीन में संजय दत्त की एंट्री होती है. दोनों हीरो आपस में गले मिलते हैं.
सेट पर सलमान खान के साथ हैवी सिक्योरिटी देखी जा सकती है. फैंस भाईजान के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
एक्टर की फिल्म सिकंदर भी पाइपलाइन में है. इसमें वो रश्मिका मंदाना संग दिखेंगे. ये मूवी ईद के मौके पर रिलीज होगी.