'हर हड्डी टूटी पड़ी है, सुबह इंस्टॉलमेंट में उठता हूं', सलमान खान की हुई ये हालत

24 NOV 2024

Credit: instagram

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को इंडस्ट्री का सबसे फिट एक्टर माना जाता है, 58 की उम्र में भी उनकी पर्सनैलिटी कई न्यू कमर्स के पसीने छुड़ा देती है. 

सलमान ने बताया सच

लेकिन ये सब ऊपर ऊपर की बात, असल सच्चाई खुद सलमान ने बताई है, उन्होंने बताया कि अंदर से वो कितना दर्द में रहते हैं. 

सलमान ने बिग बॉस शो के वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए अपनी आपबीती बयां कि और कहा कि छोटी छोटी बातों का इशू बना लेते हो. 

सलमान बोले- हर हड्डी टूटी पड़ी है यार, तीन-तीन, पांच-पांच बार. लिगामेंट फटा पड़ा है. सुबह को उठते हैं तो इंस्टॉलमेंट्स में उठते हैं. 

लेकिन जिम जाते हैं, एक-एक घंटा भागते हैं. पंचिंग करते हैं, उसके बाद वर्कआउट करते हैं, सेफ्टी गियर बांध कर. 

और वही जो ट्रेनिंग जो पहले करते थे वो भी करते हैं, उससे भी ज्यादा करते हैं.  क्योंकि पता है जो मेटाबॉलिज्म पहले होते थे वैसे नहीं होते हैं. 

सलमान खान ने भले ही ये सब कंटेस्टेंट्स को समझाने के लिए कहा हो, लेकिन फैंस ये सुनकर बेहद उदास हो रहे हैं, और कह रहे हैं- भाई इतना दर्द में है कभी लगा नहीं. 

बता दें, सलमान की कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुई थी जहां वो ठीक से बैठ उठ नहीं पा रहे थे. इस पर वो काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुए थे. 

लेकिन बाद में सलमान ने इसी शो पर बताया था कि उनकी दो पसलियां टूटी हुई हैं. वो मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं.