15 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की शादी के इंतजार में हर कोई है. लेकिन उन्होंने सभी को ये कहकर चौंका दिया था कि वो पहले से शादीशुदा हैं.
सलमान के ऐसा कहते ही शाहरुख खान समेत वहां मौजूद सभी एक्टर्स के बीच हलचल सी मच गई थी. सबके मन में सवाल था कि सलमान ने ये सीक्रेट वेडिंग कब की?
दरअसल, सलमान अपनी शादी के सवाल से इतने तंग आ चुके थे कि उन्होंने एक बार शाहरुख के सवाल पर ये कह दिया कि वो शादीशुदा हैं ये सब एक अवॉर्ड शो में हुआ था.
सलमान बोले- सीक्रेट ये है कि मेरी शादी हो चुकी है. शाहरुख शॉक होकर बोले- क्या, तेरी शादी हो चुकी है? ये कब हुआ?
सलमान- इस शादी को काफी वक्त हो चुका है. जो लोग मुझे पूछ पूछकर परेशान करते हैं, मैं बता दूं थक चुका सुन सुन कर- 18 नवंबर...18 नवंबर को मेरी शादी हुई थी.
जब शाहरुख ने पूछा कि कौन है वो लड़की? तो सलमान बोले- मैंने लंबे समय से ये बात छुपाई लेकिन अब आपने सामने आ चुका है. अब मैं पूरी दुनिया को बता सकता हूं.
सपनों में... अकसर एक लड़की मेरे सपनों में आती है, मैं नर्वस हो जाता हूं और फिर नींद से उठ जाता हूं. तो मैंने कभी उसे देखा नहीं.
शाहरुख ने सलमान का मजाक उड़ाते हुए कहा- जिससे पूरी दुनिया की लड़कियां शादी करना चाहती हैं वो सपनों में भी शादी का सोचकर नर्वस हो जाता है.
सलमान ने बताया कि उन्हें शादी करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है लेकिन उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है. वो बच्चे चाहते हैं लेकिन उनके साथ मां भी आएगी जो उन्हें मंजूर नहीं.