1 June 2024
Credit: Social Media
सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं.
डेजी शाह का नाम लंबे समय से बिग बॉस फेम और मराठी एक्टर शिव ठाकरे संग जुड़ रहा है. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की.
अब ईटाइम्स संग बातचीत में डेजी शाह ने शिव ठाकरे संग अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है.
डेजी ने कहा- ये पहली बार है जब डेटिंग की अफवाह शादी तक पहुंच गई है. शिव और मेरे बीच कुछ भी नहीं है.
हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों को लेकर इसलिए अफवाह उड़ती है, क्योंकि जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो मेरे लिए सब कुछ नया था.
तब किसी (शिव ठाकरे) ने मेरा हाथ थामा और मुझे गाइड किया. मैं जब किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बारे में सोचती हूं तो मैं शिव से सलाह लेती हूं.
जब बात फिल्मों की होती है तो शिव मुझसे सलाह लेते हैं, क्योंकि इस फील्ड में मेरा एक्सपीरियंस ज्यादा है.
हमारा रिश्ता पब्लिकली इसलिए ज्यादा हाईलाइट होता है, क्योंकि हम दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा बातें करते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि हम रिलेशनशिप में हैं.
अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए डेजी शाह ने आगे कहा- मुझे मेरी जिंदगी में धोखा मिला है.
डेजी ने ये भी बताया कि उन्हें कैसा लड़का लाइफ में चाहिए. एक्ट्रेस बोलीं- क्वालिटीज बताना मुश्किल है. मुझे अटेंशन भी चाहिए और नहीं भी चाहिए.
क्योंकि अटेंशन के साथ मुझे मेरा पर्सनल स्पेस भी चाहिए. ये सब मिलना बहुत मुश्किल है, इसलिए शायद मैं सिंगल हूं.