'मेरी खुद की फिल्में नहीं चल रहीं', सलमान ने उड़ाया अपना ही मजाक, कमाई पर कही ये बात

22 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर सूखा झेल रहे हैं. एक्टर की कई फिल्में आकर फ्लॉप हो चुकी हैं. अब उन्होंने इस बारे में बात की है.

सलमान ने कही बड़ी बात

सलमान को हाल ही में पंजाबी फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर देखा गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल ने काम किया है. इवेंट में सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई को लेकर बात की.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है 100 करोड़ का आंकड़ा अब रॉक बॉटम है. अबसे पंजाबी इंडस्ट्री के लिए सबकुछ 400-500-600 करोड़ होना चाहिए.'

सलमान ने आगे कहा, 'पंजाबी, हिंदी इंडस्ट्री , हर इंडस्ट्री में. यहां तक कि मराठी फिल्में भी अच्छी कमाई कर रही हैं. 100 करोड़ अब बड़ी डील नहीं रही. फिल्मों के लिए अब 1000 करोड़ का बेंचमार्क सेट होना चाहिए.'

सलमान की बात को सुनकर पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, 'जब हमारी फिल्में 10-15 करोड़ का बिजनेस करती थीं तो भी हम चौंक जाते थे. पिछले बार जब पूछा गया कि हमारी फिल्म 100 करोड़ कमाएगी तो भी हमें नहीं पता था क्या कहना चाहिए. लेकिन रब की कृपा से सब सही था.'

गिप्पी ने आगे कहा, 'अगर सलमान सर कह रहे हैं तो जरूर कुछ बड़ा होगा.' इसके जवाब में सलमान खान बोले, 'मेरे पे मत जा भाई. पिक्चर पे जाना. क्योंकि मेरे खुद के प्रीडिक्शन मेरी फिल्मों पे नहीं चल रही है.'

सलमान खान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये कमाए और फ्लॉप साबित हुई.  जल्द ही सुपरस्टार फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं.