सलमान की बांहों में कटरीना, रोमांस करते हुए शरमाए दबंग खान, Video 

19 Oct 2023

Credit: Credit Name

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. 

सलमान-कटरीना का Video वायरल 

 टाइगर 3 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी और अब इसका पहला गाना भी रिलीज होने को तैयार है.

इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान-कटरीना का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

ये वीडियो 'एक था टाइगर' फिल्म के गाने माशाल्हा का है. BTS वीडियो में देख सकते हैं कि कटरीना, सलमान की बाहों में हैं.

दोनों स्टार्स फुल जोश के साथ गाने की शूटिंग कर रहे हैं. पर शूटिंग के दौरान कटरीना की अदाएं देखकर सलमान शर्मा जाते हैं और पीछे हटकर हंसने लगते हैं. 

कटरीना-सलमान का थ्रोबैक वीडियो देखकर इनके चाहने वालों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ गई है. एक फैन ने लिखा- सलमान शर्माते हुए अच्छे लगते हैं.

दूसरे फैन ने लिखा- सिर्फ कटरीना ही सलमान के चेहरे पर इतनी बड़ी हंसी ला सकती हैं. कई फैंस ने कहा कि इन दोनों को टाइगर 3 में साथ देखने के लिए बेकरार हैं.

बहुत सारे लोग वीडियो में हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. थ्रोबैक वीडियो तो देख लिया. अब टाइगर 3 देखने के लिए रेडी हैं ना?