18 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार सलमान खान को धमकियां मिल रही हैं. सुपरस्टार के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
सलमान खान पर आई इस मुसीबत और बाबा सिद्दीकी की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सलमान के परिवार और करीबियों को उनकी चिंता सता रही है.
इस बीच विंदु दारा सिंह ने सलमान खान के बारे में बात की है. विंदु से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो सलमान के साथ चल रहीं इन दिक्कतों को लेकर क्या कहेंगे.
इंस्टेंट बॉलीवुड साथ बातचीत में विंदु ने कहा, 'आपको समझना होगा. अब हमारे पास अलग तरह का कानून चल रहा है. ये फनी है क्योंकि हमारे पास कोर्ट और और सबकुछ है.'
इंस्टेंट बॉलीवुड साथ बातचीत में विंदु ने कहा, 'आपको समझना होगा. अब हमारे पास अलग तरह का कानून चल रहा है. ये फनी है क्योंकि हमारे पास कोर्ट और और सबकुछ है.'
'किसी को सच नहीं पता और अभी कुछ साबित नहीं हुआ है. तो जो भी हो रहा है वो बहुत शॉकिंग और अविश्वासनीय है. मैं दुआ करता हूं कि सब ठीक हो जाए और सलमान को कुछ न हो.'
शुक्रवार को मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था. इसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.
मैसेज में ये भी लिखा है कि 'इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.' इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.