कौन है ये लड़का जिसे म्यूजिक वीडियो से लॉन्च करेंगे सलमान खान? करीबी है रिश्ता

21 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान ने इंडस्ट्री में कई सितारों को लॉन्च किया है. अब वो अपने घर के बच्चों पर ध्यान दे रहे हैं. पिछले साल सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह को लॉन्च किया था.

कौन हैं अयान अग्निहोत्री?

अब वो अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ काम कर रहे हैं. अयान, सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और एक्टर अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं. अलीजेह उनकी बहन हैं.

सिंगर बन चुके अयान अग्निहोत्री का स्टेज नेम अग्नि है. उन्होंने कुछ दिन पहले अपना पहला गाना और म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था, जिसका नाम 'पार्टी फीवर' था.

इस गाने में भी उनके मामा सलमान खान स्वैग भरे अंदाज में नजर आए थे. इस गाने को अयान ने सिंगर पायल देव के साथ गाया था. अब उनका नया गाना आ रहा है.

अब अयान और सलमान का नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है. इस गाने का नाम 'योर आर माइन' है. इसे सलमान खान ने गाया है और अयान उर्फ अग्नि ने इसमें रैप किया है. 

26 साल के अयान अग्निहोत्री का पहला गाना 'पार्टी फीवर' जुलाई में रिलीज हुआ था. उन्होंने बताया था कि एक दशक तक सोचने के बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा है.

अग्निहोत्री और खान परिवार के बच्चों में अयान शामिल हैं. उनका रिश्ता मामा सलमान खान से गहरा है. इसके अलावा उनकी दोस्ती सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ भी है.