16 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का विवाद बढ़ता जा रहा है. गैंगस्टर की तरफ से लगातार एक्टर को धमकाया जा रहा है.
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान की सिक्योरिटी और भी टाइट कर दी गई है. उनके घर और फार्म हाउस के बाहर पुलिसवाले तैनात हैं.
लॉरेंस की बढ़ती दबंगई के बीच सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कैसे सलमान की सिक्योरिटी करते हैं.
ANI को दिए 2023 के इंटरव्यू में शेरा ने कहा था- सलमान की सिक्योरिटी के वक्त सबसे बड़ा चैलेंज क्राउड को मैनेज करने का होता है. क्योंकि सब सलमान से मिलना चाहते हैं.
अभी तो डेथ थ्रेट की वजह से उनके पास Y प्लस सिक्योरिटी है. इसलिए भाई को मिलना थोड़ा मुश्किल है. उनके इर्द-गिर्द एकसाथ 40 लोग रहते हैं.
क्योंकि Y प्लस सिक्योरिटी है, पुलिस भी है, पुलिस की एक्सकॉर्ट भी है. पर्सनल एस्कॉर्ट और पर्सनल बॉडीगार्ड भी हैं.
सभी सिक्योरिटी टीमवर्क के हिसाब से काम करती है. जब मैं भाई को कहीं लेकर जाता हूं. हमारे 10-12 लड़के परमानेंट हैं. जो हमेशा उनके साथ जाते हैं.
मेरे कवर के बाद उन परमानेंट लड़कों का कवर होता है. फिर थर्ड कवर बाहर के लोकल्स का होता है. लोकल लड़के भी सलमान के करीब नहीं आ सकते.
उनका काम लोगों को संभालना है. हम और हमारी टीम सलमान भाई को प्रोटेक्ट करती है. लोकल्स बस क्राउड को हैंडल करते हैं.
बाकी भाई जहां भी जाते हैं पुलिस का नेटवर्क रहता है. फिर Y प्लस सिक्योरिटी भी है उनके पास, बुलेट प्रूफ गाड़ी भी है.