17 JULY
Credit: Instagram
सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो द्वारका के शंकराचार्य स्वामी मुक्तेश्वरानंद जी से मुलाकात करते दिखे.
शंकराचार्य ने सलमान को द्वारका आने का न्योता भी दिया और कुछ देर तक बातचीत की. दोनों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल ये वीडियो तब का है जब सलमान खान गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए गए थे.
उस दौरान शंकराचार्य से उनकी मुलाकात हुई, तब स्वामी जी ने एक्टर द्वारका आने का न्योता दिया.
इसके जवाब में सलमान ने हामी भरते हुए कहा कि जरूर आएंगे. मेरी बहनें तो अक्सर आती रहती हैं.
इसके बाद सलमान हाथ जोड़कर शंकराचार्य से आशीर्वाद लेते भी दिखाई दिए. वहीं पीछे खड़े बॉडीगार्ड शेरा नतमस्तक दिखे.
सलमान की मुलाकात का ये वीडियो सामने आया तो फैंस बेहद इम्प्रेस हुए, तारीफ में कहा- भाईजान सबकी इज्जत करते हैं.
बता दें, सलमान अंबानी परिवार के करीबी माने जाते हैं, वो हाल ही में अनंत-राधिका की शादी में भी शामिल हुए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान 'सिकंदर' और 'द बुल' फिल्म पर काम कर रहे हैं. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है.