20 DEC 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की मां सलमा खान 9 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं, परिवार ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया, सभी खुशी से झूमते नजर आए.
अनन्या पांडे की चाची डिएन पांडे ने सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया जहां सलमा का अलग ही मजेदार अंदाज देखने को मिला.
फोटोज शेयर कर उन्होंने सलमा को अपनी मां जैसी बताया और लिखा- हैप्पी बर्थडे, आप मेरी मां जैसी हो, आपसे बहुत प्यार है. आज बहुत मजा आया.
सलमा खान 83 साल की हो गई हैं लेकिन मस्ती के मामले में आज भी अच्छे अच्छों को मात दे सकती हैं. सलमा ने बर्थडे पर खूब एंजॉय किया.
सलमा के जन्मदिन की पार्टी में सलीम, सोहेल, अर्पिता संग परिवार के बाकी लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे. फोटोज और वीडियोज में सिर्फ खुशियां ही खुशियां नजर आई.
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इस वीडियो ने खींचा जहां सलमा हेलेन का हाथ पकड़कर डांस करतीं नजर आईं. हेलेन ने भी पूरा साथ दिया.
हेलेन के साथ सलमा का ये दोस्ताना अंदाज फैंस को भी अमेज कर रहा है, कमेंट कर यूजर्स ने कहा- वाह, रिश्तों में मिठास हो तो कितना अच्छा लगता है.
हालांकि इस बर्थडे पार्टी से सलमान खान गायब रहे लेकिन छोटे भाई सोहेल के साथ का डांस वीडियो शेयर कर उन्होंने मां को विश किया- मम्मी हैप्पी बर्थडे, मदर इंडिया, हमारी दुनिया.
बता दें, सलमा खान सलीम खान की पहली पत्नी हैं, कपल की 1964 में शादी हुई थी. इसके बाद सलीम ने हेलेन से 1981 में दूसरी शादी की थी. पूरा परिवार साथ रहता है.