17 DEC 2024
Credit: Instagram
खान परिवार ने बीते दिनों एक साथ मिलकर सोहेल खान और सीमा सजदेह के बेटे निर्वाण खान का 24वां बर्थडे धूमधाम से मनाया.
हर पार्टी की तरह इस बार भी ओरी, निर्वाण के बर्थडे पार्टी की जान रहे. सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
निर्वाण की बर्थडे पार्टी में ओरी पूरे खान खानदान संग अपना सिग्नेचर पोज देते दिखाई दिए. ओरी ने सलमान के भतीजों अरहान और बर्थडे बॉय निर्वाण संग तस्वीरें क्लिक कराईं.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी ओरी संग उन्हीं के स्टाइल में उनके शोल्डर पर हाथ रखकर पोज देती दिखीं.
सलमान की दूसरी बहन अलवीरा खान के साथ भी ओरी ने अपना सिग्नेचर पोज दिया. अलवीरा और ओरी काफी स्टनिंग लगे.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और शेरा के बेटे संग भी ओरी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह भी फुल स्वैग में ओरी संग फोटो क्लिक कराती नजर आईं. उनके साथ महीप कपूर और भावना पांडे भी चिल करती दिखीं.