सलमान खान बॉलीवुड के गॉडफादर हैं. सलमान ने कई लोगों का करियर संवारा है और कई हीरो-हीरोइन्स को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है.
Credit: Credit name
सलमान खान अब अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को Farrey फिल्म से इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं. अलीजेह की फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Credit: Credit name
सलमान की भांजी अलीजेह की फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो जल्द पता चल जाएगा. लेकिन उससे पहले जानते हैं उन हसीनाओं के करियर के बारे में जिन्हें सलमान ने लॉन्च किया है...
Credit: Credit name
महिमा मकवाना भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें सलमान ने लॉन्च किया है. महिमा ने सलमान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
Credit: Credit name
लेकिन सुपरस्टार संग काम करने के बाद भी महिमा इस समय बेरोजगार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया. महिमा ने कहा कि तारीफ होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है.
Credit: Credit name
सलमान खान ने दबंग 3 से डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को लॉन्च किया था. हालांकि, सलमान संग फिल्म करने के बाद भी उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
Credit: Credit name
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को भी सलमान खान ने फिल्म 'हीरो' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. अथिया ने इसके बाद 3-4 फिल्में तो कीं, लेकिन हीरोइन के तौर पर वो सफल नहीं हो पाईं.
Credit: Credit name
ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान संग फिल्म 'लकी' से डेब्यू किया था. अपने लुक्स की वजह से स्नेहा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर वो फ्लॉप रहीं. एक्ट्रेस अब गुमनाम हैं.
Credit: Credit name
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के बाद सलमान, कटरीना की तरह दिखने वाली एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर आए. जरीन खान ने दबंग खान संग फिल्म 'वीर' से डेब्यू किया. लेकिन करियर उनका फ्लॉप रहा.
Credit: Credit name
डांस कोरियोग्राफर डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन फिल्म के साथ डेजी का करियर भी खास नहीं चला. डेजी को आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी शो में देखा गया था.
Credit: Credit name