'शादी के बाद बच्चे करने चाहिए', जब कटरीना के लिए बोले सलमान खान, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब

18 Mar 2025

Credit: Instagram

सलमान खान और कटरीना कैफ के अफेयर के चर्चे एक समय पर बॉलीवुड गलियारों में छाए रहते थे. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. 

जब सलमान ने कही ये बात

सलमान और कटरीना ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों का बॉन्ड हमेशा काफी फ्रेंडली रहा है. 

साल 2019 में फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होतीं तो किस फील्ड में होतीं?

इस सवाल पर सलमान ने काफी सोच-विचार करके जवाब दिया था- कटरीना अगर एक्ट्रेस नहीं होतीं तो वो शादी करके बच्चे कर रही होतीं. 

मगर सलमान के जवाब से कटरीना खुश नहीं दिखी थीं. उन्होंने सलमान से कहा था कि यहां प्रोफेशन की बात हो रही है. अगर एक्टर नहीं होती तो किस प्रोफेशन में होती, जैसे डॉक्टर या इंजीनियर?

कटरीना की बात पर सलमान ने झट से कहा था- शादी और बच्चे करना अपने आप में बहुत बड़ा काम है.

सलमान और कटरीना की बात करें तो दोनों ने पार्टनर, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान ईद पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी. कटरीना की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में दिखी थीं.