15 JULY
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग में सात फेरे लिए. इस सेरेमनी में सलमान खान भी शामिल हुए.
सलमान खान राधिका-अनंत का प्यार देख बेहद इमोशनल हुए. उन्होंने एक पोस्ट लिखकर अपनी फीलिंग्स बयां की है.
साथ ही सलमान ने अपनी एक दबी हुई इच्छा भी जाहिर की, उन्होंने बताया कि वो कपल के बच्चे होने के इंतजार में हैं.
सलमान ने राधिका अनंत की मंडप से फोटो शेयर की जहां कपल एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आए.
सलमान ने लिखा- अनंत और राधिका, मिस्टर और मिसेज अनंत अंबानी, मैं आप दोनों के बीच एक-दूसरे और एक-दूसरे के परिवारों के लिए प्यार देख सकता हूं.
ब्रह्मांड ने आपको एक साथ रखा है. आप दोनों को ढेर सारी खुशियां और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें!
सलमान ने आगे लिखा- जब आप सबसे शानदार माता-पिता बनेंगे तो नाचने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
सलमान अंबानी फैमिली के खास माने जाते हैं, वो अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में भी थिरकते नजर आए थे.
बता दें, मुंबई में ग्रैंड वेडिंग के बाद अनंत-राधिका के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन्स लंदन में होने वाले हैं.