अंबानी परिवार से हाथ जोड़कर म‍िले सलमान, गाया गाना, देखें पार्टी के इनसाइड वीड‍ियो

31 DEC 2024

Credit: Social Media

अंबानी परिवार संग बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का खास बॉन्ड है. सलमान ने इस साल अंबानी फैमिली की मौजूदगी में जामनगर में ही अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

अंबानी के जश्न में छाए सलमान

बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सलमान अंबानी परिवार के साथ जामनगर में रिलायंस के इवेंट में शामिल हुए. इवेंट से सलमान के कई इनसाइड वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

एक वीडियो में सलमान मुकेश अंबानी की मां और  नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन अंबानी से मिलते नजर आए. सलमाान ने उनका आशीर्वाद भी लिया. 

सलमान अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका से भी मुस्कुराकर मिलते दिखाई दिए. अंबानी परिवार संग सलमान का स्पेशल बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

इवेंट में सलमान ने अपनी सिंगिंग से भी खूब रंग जमाया. वो गिटार पर अपना सुपरहिट सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना' गाते नजर आए. 

सलमान ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. दबंग खान को वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब चीयर किया.

वर्क फ्रंट की बात करें नए साल में सलमान 'सिकंदर' बनकर फैंस को क्रेजी करने के लिए तैयार हैं. सलमान की ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.