Holi 2025: सलमान पर चढ़ा होली का रंग, जश्न में डूबीं शिल्पा-रवीना, सितारों ने ऐसे मनाया रंगों का त्योहार

14 Mar 2025

Credit: Instagram

देशभर में आज होली का जश्न जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे हुए हैं. आइए आपको दिखाते हैं सितारों के होली सेलिब्रेशन की झलक. 

सितारों ने ऐसे मनाई होली

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक डीवा शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. बेटे संग शिल्पा रंगों से खेलती नजर आईं.

शिल्पा ने लाडले बेटे संग होली का त्योहार मनाते हुए वीडियो शेयर किया है. साथ ही फैंस को होली की ढेरों बधाइयां भी दी हैं. 

सलमान खान पर भी होली का रंग चढ़ा दिखा. बॉलीवुड के दबंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के सेट पर होली सेलिब्रेट की. 

सलमान फिल्म में अपने नन्हे को-स्टार्स संग जश्न मनाते दिखे. सोशल मीडिया पर सलमान खान के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

रवीना टंडन ने परिवार संग होली का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने होली के खास मौके पर पैप्स को भी मिठाइयां बांटीं. ब्लू एंड व्हाइट सूट पहने रवीना रंगों से रंगी दिखीं.

कटरीना कैफ ने ससुराल में परिवार संग होली का जश्न मनाया. कटरीना, पति विक्की, देवर सनी कौशल और बहन संग रंगों से खेलती नजर आईं. सास-ससुर संग भी एक्ट्रेस का बॉन्ड दिखा. सभी ने फैंस को होली विश की.

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग होली का जश्न मनाया. रंगों के त्योहार पर रणदीप पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे. दोनों की बॉन्डिंग पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

कृति खरबंदा होली पर पूल में मस्ती करती नजर आईं. चेहरे पर रंग लगाए पूल में चिल करते हुए एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस को होली की बधाई दी है.

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे होली पर पति विक्की जैन संग झूमती नजर आईं. विक्की-अंकिता ने ढोल पर जमकर भांगड़ा किया. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

प्रेग्नेंसी में कियारा आडवाणी ने बिना रंग और भांग के ही सादगी से होली का जश्न मनाया. कियारा होली पर लजीज डिशेस का लुत्फ उठाती दिखीं. 

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं.