'12 दिन तक 24 घंटे की शूटिंग', रश्मिका मंदाना से इंप्रेस सलमान खान, बोले- बहुत मेहनती... 

29 Mar 2025

Input: Tushar Joshi

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट डैशिंग हीरो सलमान खान ईद पर फैंस को बड़ी ईदी देने वाले हैं. सलमान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फैंस को पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी देखने को मिलेगी. 

सलमान ने की रश्मिका की तारीफ

'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के हार्ड वर्क और डिसिप्लिन की जमकर तारीफ की. 

Aajtak\India Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान ने रश्मिका के बारे में कहा- बहुत डिसिप्लिन और हार्ड वर्किंग हैं रश्मिका. 

कोई भी हार्ड वर्क और एफर्ट्स के बिना इस स्टेज पर नहीं पहुंचता, जितनी मेहनत रश्मिका ने अपना करियर बनाने में की है. 

रश्मिका की तारीफ में सलमान आगे बोले- मैंने रश्मिका को काम करते हुए देखा है. रश्मिका 'पुष्पा 2' की शूटिंग कर रही थीं, जो रिलीज होने वाली थी. वो 'पुष्पा' के गाने और क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रही थीं.

 उसी समय वो हमारे साथ भी 'जोहराजबीं' सॉन्ग और कुछ सीन्स की शूटिंग कर रही थीं. रश्मिका हमारे साथ नाइट में शूटिंग कर रही थीं और 'पुष्पा' की टीम के साथ दिन में शूटिंग कर रही थीं.

12 दिनों तक रश्मिका ने 24 घंटे शूटिंग की है. उनकी तबीयत भी खराब थी. वो सो भी नहीं पा रही थीं. ऐसा भी नहीं था कि वो गाने के बीच सो जाती हो. तो ये हार्ड वर्क ही है. 

इसपर रश्मिका ने भी सलमान की तारीफ करते हुए बताया कि एक्टर ने सेट पर उनका बहुत ध्यान रखा. रश्मिका बोलीं- सलमान सर हमेशा बोलते थे कुछ खा लो. कुछ पी लो. क्या मैं तुम्हें कुछ लाकर दूं.

यही चीजें आपको एक अच्छा इंसान बनाती हैं. मेरे लिए एक्टर्स से ज्यादा इंसान ज्यादा जरूरी है. इन चीजों में कोई नकलीपन नहीं होता. ये इंसान की अच्छाई होती है. 

बता दें कि 'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और सत्यराज भी अहम रोल में दिखेंगे.

फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 30 मार्च (रविवार) को थिएटर्स में रिलीज होगी. देखने वाली बात होगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करेगी.