31 JAN
Credit: Instagram
सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ है.
इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं. फोटोज को देख फैंस का दिल दहल गया है. श्वेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्हें शरीर पर गहरी चोटें आई हैं. शेयर की गई फोटो में वो अस्पताल के बेड पर जख्मी हालत में लेटी हुई हैं. पैर में प्लास्टर लगा है. होंठों पर पट्टी बंधी है.
श्वेता ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया कि इस एक्सीडेंट में उनकी कोई गलती नहीं थी. बाइक से टकराने के बाद वो सीधा अस्पताल पहुंचीं.
उन्होंने लिखा- टूटी हड्डियां, चोटें और बेड पर घंटों पड़े रहना... ये सब मेरी विश लिस्ट में नहीं था. शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे सब्र का पाठ पढ़ाने की जरूरत है.
या फिर मुझे खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करने का मौका दिया. जिसमें हॉस्पिटल ड्रामा भी शामिल है. जिंदगी हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए तोड़ती है.
श्वेता ने बताया वो ठीक होने के विश्वास और उम्मीद पर जी रही हैं. दर्द में भी मुस्कुरा रही हैं. खुद को दिलासा दे रही हैं कि ये वक्त जल्द निकलेगा.
उन्होंने फैंस से वादा किया वो मजबूत बनकर इन सबसे बाहर निकलेंगी. यूजर्स ने श्वेता के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्हें हिम्मत दी है.
श्वेता एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं. 2014 में उनकी शादी हुई थी. फिर 1 साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.