29 MARCH
Credit: Instagram
सलमान खान के हाथ में जबसे राम जन्मभूमि वॉच दिखी है, वो कंट्रोवर्सी में आ गए हैं. इस घड़ी से कई की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान पर निशाना साधते हुए उन्हें शरीयत का गुनहगार बताया है.
उन्होंने कहा है- अगर कोई भी मुस्लिम, चाहे वो सलमान खान ही क्यों न हो, राम मंदिर या किसी अन्य गैर-मुस्लिम चीज का प्रचार करता है, तो इसे अवैध और हराम माना जाता है.
मौलाना रजवी के बयान पर अब ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी यसूब अब्बास ने रिएक्ट किया है.
उन्होंने मौलाना रजवी की बात का खंडन किया है. कहा कि वो ऐसी बातों का समर्थन नहीं करते. मौलाना को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.
यसूब अब्बास ने कहा- सलमान खान बड़े एक्टर हैं. घड़ी पहनने से कोई हिंदू नहीं हो जाता है. अगर वो घड़ी पहन रहे हैं तो वो जानते हैं क्या कर रहे हैं.
मौलाना की तरफ से ऐसा बयान देना गलत है. ये अफसोस की बात है. इस्लाम को ऐसे बयानों से कोई फायदा नहीं, उल्टा नुकसान होता है. हम ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करते.
इस पूरे विवाद पर अभी तक सलमान का रिएक्शन नहीं आया है. सोशल मीडिया पर इस वायरल घड़ी संग उनकी फोटोज नया ट्रेंड बन गई हैं.
तस्वीरों में एक्टर केसरी रंग की अपनी घड़ी फ्लॉन्ट करते दिखे. इसके डायल में श्रीराम, राम जन्मभूमि और हनुमान की तस्वीर बनी है. साथ ही जय श्री राम लिखा है.