बिग बॉस 18 होस्ट करेंगे सलमान! खराब तबीयत के बावजूद नहीं छोड़ा शो, मिलेगी गुडन्यूज?

2 SEPT 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस फैंस के लिए गुडन्यूज है. अटकलें थीं सलमान खान बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे.

कौन होस्ट करेगा बिग बॉस 18?

ये जानकर फैंस दुखी हो गए थे. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर कहीं नहीं जा रहे. वो ही रियलिटी शो के होस्ट रहेंगे.

ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि सलमान के बिग बॉस 18 होस्ट ना करने की खबरें बेबुनियाद हैं.

सलमान खान जल्द शो का पहला प्रोमो शूट करने वाले हैं. रियलिटी शो 5 अक्टूबर से प्रीमियर हो सकता है.

सलमान के बिना बिग बॉस की कल्पना नहीं हो सकती, वो शो की जान हैं. हर साल की तरह वो सीजन 18 भी होस्ट करेंगे.

मालूम हो, कई दिनों से खबरें थीं सलमान हेल्थ इश्यूज की वजह से शो होस्ट नहीं करेंगे. उनका एक वीडियो भी सामने आया था.

जिसमें सलमान को सोफे से उठने में स्ट्रगल करते देखा गया था. उनकी पसलियों में इंजरी हुई थी. जिसकी वजह से वो परेशान दिखे.

ये वीडियो देखने के बाद लोगों में कयास तेज हुए कि सलमान खान रियलिटी शो नहीं होस्ट करने वाले हैं. जिसने फैंस को अपसेट किया था.

लेटेस्ट रिपोर्ट में सलमान के सीजन 18 होस्ट करने की गुडन्यूज है, लेकिन अभी मेकर्स ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है.