9 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को आपने हमेशा स्टड और दबंग अंदाज में देखा होगा.
लेकिन गणपति इवेंट अटेंड करने के बाद वो नजर का चश्मा लगाए दिखे. उनका ये रूप देख यूजर्स चौंक गए.
दरअसल, सलमान अपनी कार में बैठे कुछ पढ़ रहे थे, इसके लिए उन्होंने रीडिंग ग्लासेज लगाए थे.
हालांकि वो बहुत क्यूट लगे लेकिन जैसे ही पैप्प और उनके कैमरों पर एक्टर की नजर पड़ी, सलमान ने तुरंत अपना चश्मा हटा दिया.
जाहिर है, सलमान भी अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी पर कोई आंच नहीं आने देना चाहते हैं.
अब सलमान की पर्सनैलिटी है ही ऐसी कि आज भी लड़कियां उनपर फिदा हैं. कई एक्ट्रेसेज उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहती हैं.
ऐसे में यूजर्स ने उनकी खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ा. जहां कई ने नॉस्टैल्जिक होते हुए कहा कि हमारा लेजेंड बूढ़ा हो रहा है.
वहीं कई और ने कहा- भाई का स्वैग कम नहीं होना चाहिए. एक और ने लिखा- तो क्या हुआ वो भी इंसान हैं.
बता दें, सलमान हाल ही में गंभीर चोट का शिकार हुए हैं. एक इंजरी के दौरान उनकी दो पसलियां टूट गई थी.