24 घंटे में से सिर्फ दो घंटे सोते हैं सलमान खान, बोले- जब जेल में था तो खूब सोया...

08 Feb 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान उनकी कई सारी फिल्में आईं जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला. 

'भाईजान' सलमान खान

सलमान ने अपने फिल्मी करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं. उन्होंने अपने करियर को सेट करने के लिए बहुत मेहनत की है.

हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने खुलासा किया है कि वो दिन में बस 2 घंटा सोते हैं. उन्होंने इस बीच लोगों को मेहनत करने की सलाह दी.

सलमान ने कहा- मैं आमतौर पर 2 घंटा सोता हूं और महीने में सिर्फ एक बार 7-8 घंटे की नींद ले पाता हूं. कभी-कभी मैं सेट पर शॉट तैयार होने के बीच कुछ मिनटों के लिए भी सो जाता हूं.

'मैं तभी सो सकता हूं जब मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं होता. जब मैं जेल में था, तब मैं अच्छे से सोया था. जब फ्लाइट में उथल-पुथल होती है मैं तब भी आराम से सोता हूं क्योंकि मेरे पास तब करने के लिए कुछ नहीं होता.'

सलमान ने लोगों को मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा, 'आपको लगातार अपनी मेहनत को काम, परिवार और दोस्तों में लगाना चाहिए.'

'बहुत मेहनत करो, और जब कुछ बन जाओ तब उसका क्रेडिट उन लोगों को जरूर दो जो उस पल तुम्हारे साथ खड़े थे.' सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' में बिजी हैं.

उनकी फिल्म साल 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है. 'सिकंदर' को डायरेक्ट 'गजनी' फेम डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने किया है. उनकी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.