28 MARCH
Credit: Instagram
सलमान खान फिल्म सिकंदर लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं. ये मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में एक्टर ने पेरेंट्स की मैरिड लाइफ को लेकर अहम खुलासा किया.
दबंग खान ने बताया कि उनके पेरेंट्स की शादी के दौरान धर्म को लेकर कोई मुद्दा नहीं बना था. इश्यू उनके पिता के प्रोफेशन से था.
सलमान ने कहा- कभी भी हिंदू-मुस्लिम कल्चर और प्रथाओं को लेकर इश्यू नहीं था. उस वक्त सबसे बड़ा इश्यू था- अरे ये तो फिल्म लाइन से है.
सलीम खान ने 1964 में सलमा से शादी की थी. उनके 4 बच्चे हैं, सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा. सलीम ने 1981 में हेलेन से शादी की थी.
शादी से पहले सलमा का नाम सुशीला चरक था. लेकिन सलीम खान से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम सलमा रखा था.
बात करें फिल्म सिकंदर की तो, सलीम खान ने बेटे की फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने इसे सलमान की बेस्ट मूवी बताया है.
सलीम खान ने कहा था- फिल्म देखकर लग रहा है इसके बाद क्या होगा. इसके बाद क्या होगा...अब क्या करते हैं...
फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है. मूवी को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है.