'तुम्हें शर्म आनी चाहिए...', भतीजे अरहान को सलमान खान ने डांटा, ऐसा क्या हुआ?

9 Feb 2025

Credit: Instagram

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अरहान के पॉडकास्ट में लेटेस्ट गेस्ट बने बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान.   

भतीजे से क्या बोले सलमान?

Credit: Credit name

भतीजे अरहान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए, जिनसे अब तक फैंस अनजान थे. 

पॉडकास्ट में सलमान भतीजे अरहान को खास सलाह देते भी दिखाई दिए. दरअसल, अरहान और उनके दोस्त पॉडकास्ट इंग्लिश में कर रहे थे. तब सलमान ने उन्हें टोकते हुए कहा- पहले तो आप लोग ये सब हिंदी में करो.

इसपर अरहान के दोस्त ने कहा- हिंदी बहुत खराब है हमारी. मगर सलमान बोले- अब से आप लोग हिंदी में ही बात करो मैं आपकी हिंदी ठीक करूंगा.

सलमान की बात पर अरहान हंसने लगे. उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें हिंदी क्लासेस मिल रही हैं. इसपर सलमान ने कड़े लहजे में उनसे कहा- आपको शर्म आनी चाहिए कि आप लोगों को हिंदी नहीं आती. 

आपको ऐसी ऑडियंस का ध्यान रखना पड़ेगा, जो पूरी तरह से हिंदी बोलते हैं. लेकिन आप तो शायद ये अपने लिए कर रहे हो? किसी को दिखाने के लिए नहीं ना?

जब अरहान और उनके दोस्त हिचकिचाए तो सलमान ने उनसे पूछा- क्या आप इससे (पॉडकास्ट से) पैसा कमाएंगे?' इसके बाद सलमान ने अपने भतीजे और उनके दोस्तों को करियर में आगे बढ़ने को लेकर सलाह भी दी.