20 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान पिछले 30 सालों से दोस्त हैं. दोनों ने साथ मिलकर कई बढ़िया फिल्मों में काम भी किया है. इसी में से एक 'करण अर्जुन' भी है.
फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे दोनों सुपरस्टार ने सेट पर लड़ाई की थी और सलमान ने शाहरुख को गोली मार दी थी, जिससे सब डर गए थे.
गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में राकेश रोशन ने बताया कि शूटिंग के बाद शाम को टीम के सभी सदस्य साथ बैठते और वक्त बिताते थे.
उन्होंने कहा, 'हम शाम को मस्ती करते थे. पूरी यूनिट साथ बैठती थी. सलमान आया और इसने ऐसे ही गोली मार दी और शाहरुख गिर गया.'
राकेश ने बताया कि वो इससे शॉक हो गए थे. वो बोले, 'मैंने बोला ये क्या किया है? ये क्या हुआ? उन्होंने पहले आपस में बहस की फिर उन्होंने ये नाटक किया और हम सब वहीं बैठे थे.'
जब डायरेक्टर को समझ आया कि दोनों स्टार्स मजाक कर रहे थे तो उन्होंने शाहरुख-सलमान को झाड़ लगाई थी. उन्होंने बताया, 'मुझे याद है मैंने कहा था ऐसे मत किया करो यार.'
'ये कोई मजाक है? ये गंभीर चीज है. किसी को शॉक लग सकता है और वो सेट पर मर भी सकता है. लेकिन वो दोनों उस वक्त बच्चे थे.'
आप की अदालत में बातचीत के दौरान सलमान खान ने भी अपने और शाहरुख के इस प्रैंक के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वो एक्शन डिपार्टमेंट से खाली बंदूक ले आए थे.
सलमान ने आगे बताया था कि उन्होंने शाहरुख को नाटक करने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन शाहरुख ने ये कहकर मना कर दिया था कि वो थके हुए हैं.
हालांकि अंत में शाहरुख ने सलमान का साथ दिया और एक्टिंग की कि उन्हें गोली लग गई है. शाहरुख को गोली लगता देख डायरेक्टर राकेश रोशन थर-थर कांपने लगे थे.