TV दर्शक बिग बॉस ओटीटी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो 17 जून से शुरू होगा. उससे पहले जानते हैं कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शो में हिस्सा लेने आ रहे हैं.
बिग बॉस में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट
पारस छाबड़ा के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी सलमान खान के शो में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं. खबर है कि पारस से ब्रेकअप के बाद आकांक्षा, मीका सिंह संग रिलेशनशिप में हैं.
'छोटी बहू' शो फेम अविनाश सचदेव भी सलमान खान के शो पर करियर को नई उड़ान देने आ रहे हैं. अविनाश रुबीना दिलैक को डेट कर चुके हैं.
दुबई के फेमस मॉडल-एक्टर Jad Hadid भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा होंगे.
इंस्टाग्राम रील्स बनाकर घर-घर पॉपुलर होने वाली मनीषा मनी को सलमान खान के शो में बड़ा मौका दिया गया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी भी बिग बॉस के घर में अपने दिल की बात दर्शकों से कहती दिखेंगी.
शीजान खान की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज को भी बिग बॉस में अपनी लाइफ के राज शेयर करते देखा जाएगा.
नच बलिए के सीजन 9 के बाद पलक पुरसवानी को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा जाएगा.
एस्ट्रो क्वीन Bebika Dhurve बिग बॉस हाउस में सबको भविष्य की सच्चाई दिखाने आ रही हैं.
टीवी के जाने-माने स्टार Cyrus Broacha भी रियलिटी शो में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे.
एक्ट्रेस-मॉडल जिया शंकर भी शो पर अपनी किस्मत आजमाने आ रही हैं.
पुनीत सुपरस्टार के फैंस जान कर खुश तो बहुत होंगे कि आपका सुपरस्टार सलमान के शो पर धमाल मचाने आ रहा है.
पैसे बांटकर करोड़पति बना 'फुकरा' इंसान यानी यूट्यूबर अभिषेक मल्हानी बिग बॉस ओटीटी की टीआरपी बढ़ाने आ रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी के लिए एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट्स को चुना गया. शो देखने के लिए एक्साइटेड हो ना?