29 MARCH
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने मां बनने की गुडन्यूज दी. वहीं सलमान की फिल्म सिकंदर ट्रेंड में रही. जानें और क्या हुआ.
अथिया शेट्टी बेटी की मां बनी हैं. 24 मार्च को उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया. घर पर नन्ही परी का ग्रैंड वेलकम हुआ.
खबरों के मुताबिक, शनाया कपूर, करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका डबल रोल होगा.
गोविंदा के 31 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट करने की खबरों पर भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अफेयर की बातों को अफवाह कहा है.
प्रभास के हैदराबाद बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी संग शादी करने की अटकलें थीं. एक्टर की टीम ने इसे अफवाह बताकर इग्नोर करने को कहा है.
नेहा कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं. फिर स्टेज पर रोने लगीं. ट्रोल्स को नेहा के पति रोहनप्रीत और भाई टोनी ने फटकार लगाई.
सलमान ने पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली धमकियों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- भगवान, अल्लाह सब उनपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. एमी और एडविक ने अपने न्यूलीबॉर्न बेटे संग तस्वीरें शेयर की हैं.
नताशा स्टेकोविक का कहना है वो फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं. वो कहती हैं- मैं प्यार के खिलाफ नहीं हूं. जो भी जिंदगी मेरे सामने लेकर आएगी मैं उसे दिल से स्वीकार करूंगी.