30 Mar 2025
Credit: Instagram
'सिकंदर' आ गया है...ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सुपरहाई है. सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है.
Credit: Credit name
सलमान खान की 'सिकंदर' देखने के बाद फैंस खुशी से झूमने पर मजबूर हो गए हैं. फैंस की खुशी देखते ही बनती है.
सोशल मीडिया पर थिएटर्स के कई इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान की एंट्री पर फैंस की एक्साइटमेंट देखने वाली है.
'सिकंदर' में सलमान की धांसू एंट्री पर फैंस जमकर सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं. कई फैंस ने तालियों के साथ सलमान की एंट्री का जश्न मनाया. थिएटर्स में खूब हूटिंग भी हुई.
फिल्म के 'बम बम भोले शंभू' गाने पर फैंस थिएटर में ही झूमते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग स्क्रीन के पास खड़े होकर नाचते दिखे, तो कुछ सीट पर बैठे ही ठुमकते नजर आए. सलमान के डांस पर फैंस ने खूब तालियां भी बजाईं.
सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सलमान खान का जलवा देखने को मिल रहा है. दुबई में भी फैंस के बीच सलमान की सिकंदर के लिए फैंस की एक्साइटमेंट देखने को मिली.
'सिकंदर' ने रिलीज के साथ ही थिएटर्स में धूम मचा दी है. सिनेमाघरों में जश्न का माहौल है. फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है.
बता दें कि 'सिकंदर' में सलमान खान पहली बार रश्मिका मंदाना संग काम कर रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आपने अगर 'सिकंदर' नहीं देखी, तो जल्दी देख लीजिए.