29 NOV
Credit: Yogen Shah
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट लॉन्च किया है. गुरुवार की शाम इसकी ग्रैंड लॉन्च पार्टी थी.
यहां अर्पिता अपने पति आयुष संग नजर आईं. खान परिवार के बाकी मेंबर्स भी अर्पिता को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
उनके रेस्टोरेंट का नाम Mercii है. हालांकि सलमान खान, अरबाज खान को लॉन्च इवेंट में नहीं देखा गया. लेकिन अर्पिता की एक्स भाभियां जरूर नजर आईं.
मलाइका अरोड़ा, सीमा सजदेह को यहां पर स्पॉट किया गया. मलाइका हमेशा की तरह स्टनिंग लगीं. वो व्हाइट पोलका डॉट टॉप और ब्लैक पैंट्स में नजर आईं.
मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं. इसलिए भी उनकी मौजदूगी ने सबको सरप्राइज किया. उनके बेटे अरहान को भी स्पॉट किया गया.
मलाइका से पहले अर्जुन अर्पिता संग रिलेशन में थे. दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला. जब अर्जुन ने मलाइका को डेट करना शुरू किया तब उनके सलमान संग रिश्ते बिगड़े.
अरबाज खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. वो अपने बेटे निर्वाण संग रेस्टोरेंट पहुंचीं. मां-बेटे ने पैप्स को पोज दिए.
अर्पिता की बहन अलवीरा अपने पति अतुल अग्निहोत्री, बेटी अलीजे संग दिखीं. बॉलीवुड से रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा, अंगद बेदी नजर आए.
अर्पिता की तरह मलाइका ने भी हाल ही में मुंबई में अपना रेस्टोरेंट लॉन्च किया है. बेटे अरहान संग मिलकर ये प्रोजेक्ट शुरू किया है.